नागौर. विश्व विख्यात श्री रामदेव पशु मेले में गुरुवार को पशुपालन विभाग नागौर की ओर से सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्थान लोक कला संस्थान जैसलमेर के कलाकारों ने देर शाम तक कार्यक्रम में समा बांध दिया. दूसरे राज्यों से आए पशुपालक और विदेशी पर्यटकों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया.
बता दें कि नागौर के पशु मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में निजाम एंड पार्टी उनके कलाकारों ने नृत्य कर मेले में आए कई राज्यों के पशुपालक और विदेशी मेहमानों का मनोरंजन किया. साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह ,कानूनी अपराध, स्वच्छ भारत आदि के बारे में लोगों को जागरूक भी किया. कार्यक्रम में निजाम खान एंड पार्टी ने करणी माता का भजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसके बाद केसरिया बालम पधारो मारे देश, गोरबंद लोकगीत, नींबूडा नींबूडा लाई दो और कालबेलिया लोकगीत, के साथ पश्चिमी राजस्थान का लोक संगीत प्रस्तुत किया गये.