नागौर.जिले में नगर परिषद के चुनाव की तारीख का ऐलान अभी निर्वाचन विभाग की ओर से नहीं किया गया है. हालांकि वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकलने के साथ ही चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेताओं ने मतदाताओं की नब्ज टटोलनी शुरू कर दी है.
नगर परिषद चुनाव के टिकट वितरण लेकर कांग्रेस की बैठक ऐसे में राजनीतिक पार्टियों ने भी टिकट वितरण को लेकर अपनी कवायद शुरू कर दी है. जिले में बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में नागौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें नगर परिषद के चुनाव के टिकट वितरण को लेकर कवायद शुरू की गई है. बैठक में वक्ताओं ने पार्टी से जुड़े निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट देने की मांग उठाई.
इस बैठक में मांग उठी कि चुनाव से ठीक पहले पार्टी का हाथ थामने वालों को टिकट नहीं दिया जाए. इसके साथ ही वार्ड के निवासी प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में उतारने की मांग भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रखी है. इसके साथ ही यह मांग भी उठाई गई है कि टिकट का वितरण करने वाली कमेटी में अनुभवी पदाधिकारियों के साथ युवाओं को भी तरजीह दी जाए.
पढ़ें:अजमेर: पुजारियों की मांगों को लेकर वैष्णव ब्राह्मण सेवा समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
नागौर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिलफराज खान का कहना है कि नगर परिषद के चुनाव में टिकट वितरण की कवायद शुरू करते हुए बैठक रखी गई है. इसमें पार्टी पदाधिकारियों के साथ ही पार्षद के टिकट की मांग करने वाले कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं. उनका कहना है कि आगामी दिनों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और प्रभारी मंत्री हरीश चौधरी की मौजूदगी में बैठक होगी. जिसमें टिकट मांगने वाले उम्मीदवारों का पैनल तय किया जाएगा.