राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नागौरः कर्फ्यू लगने के बाद आईजी ने किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश - राजस्थान न्यूज

नागौर जिले में कोरोना वायरस का मामला आने के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं. इसी सिलसिले में अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया नागौर पहुंचे. जिले के कई थाना इलाकों में लॉकडाउन के हालात पर समीक्षा की. वहीं बासनी कस्बे में जारी कर्फ्यू के हालात का जायजा लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

बासनी का दौरा, लॉकडाउन का लिया जायजा, curfew in bsani
आईजी ने किया नागौर जिले का दौरा

By

Published : Apr 6, 2020, 11:02 PM IST

नागौर. अजमेर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया सोमवार को नागौर जिले के दौरे पर रहे. बासनी कस्बे में कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही बंद रहे, इस संबंध में अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर कर्फ्यू वाले इलाकों में ज्यादा जाब्ते की जरूरत होगी तो वह भी मुहैया कराया जाएगा.

आईजी ने किया नागौर जिले का दौरा

वहीं नागौर एसपी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए लोगों को संदेश दिया कि, कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा को एक समय कोरोना वायरस का सबसे तेज देशभर में सपोर्ट माना जा रहा था. लेकिन वहां कर्फ्यू लगने और उसकी पालना शक्ति से कराने का नतीजा यह रहा कि अब भीलवाड़ा के संक्रमण बंद हो गया. हालात तेजी से बदलते जा रहे हैं. बासनी में लोगों को कर्फ्यू की वजह से खाने-पीने की सामग्री मिलने में दिक्कत ना आए. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

ये पढ़ेंःCorona Update: राजस्थान में 35 नए मामले, कुल संख्या 301

आई जी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवानों के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग बेहद गंभीर है. इसके लिए खास निर्देश दिए जा रहे हैं. उनकी जांच भी समय-समय पर की जा रही है. हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बीते कुछ दिनों में अपराधों और हादसों का ग्राफ गिरा है और उसमें कमी आई है. सड़क दुर्घटना के लिहाज से देखें तो पिछले 15 दिन में ऐसी कोई दुर्घटना नहीं है जिससे एक भी व्यक्ति की जान गई हो.

वहीं नागौर जिले में लॉकडाउन और जनता कर्फ्यू के चलते 21 मार्च से 31 मार्च तक चुने गए अपराधी छुपे हुए हैं. लॉकडाउन के चलते जिले की सीमाएं सील है. शहर से लेकर गांव कस्बों तक पुलिस का हर जगह पहरा है. अति आवश्यक कार्यों के अलावा लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद है. जिससे सड़क हादसों की संख्या तो घटी है साथी आईपीसी के अपराध भी तेजी से घटे है.

ये पढ़ेंःकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नागौर के बासनी में लगा कर्फ्यू, WHO की टीम ने किया दौरा

वहीं आईजी ने कहा कि विदेश या प्रदेश के बाहरी राज्यों से आए लोगों से अपील की है कि वे अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छुपाए नहीं. अपनी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी नागौर पुलिस को दें और अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे. आईजी हवासिंह घुमरिया ने नागौर जिले के कई थाना इलाकों में लॉकडाउन के मध्य नजर हालात का जायजा भी लिया. इस दौरान एसपी डॉ. विकास पाठक, एएसपी रामकुमार, सीओ मुकुल शर्मा सहित संबंधित थानों के थाना अधिकारी भी साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details