नागौर.आधार सीडिंग कार्य के क्रियान्वयन के लिए नागौर जिला रसद विभाग में बैठक का आयोजन आयुक्त जगदीश प्रसाद बैरवा की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि यह कार्य हर हाल में समय से पूरा हो जाना चाहिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि एक ही राशन कार्ड में दस व्यक्तियों से अधिक यूनिटों के नाम होने पर राशन कार्ड की जांच कराई जाए. उन्होंने रसद डीलरों से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के राशन कार्ड को आधार कार्ड से जल्द से जल्द सीडिंग करने पर बल दिया.
उन्होंने पटवारी, ग्रामसेवक, ई-मित्र संचालकों के साथ बैठक लेकर आधार सीडिंग लंबित कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिए तथा 2013 की मतदाता सूची से मिलान करवाने के भी निर्देश दिए. जिस परिवार के सदस्यों का नाम नॉन एनएफएसए सूची में नहीं है वो डीलर से प्रमाण पत्र ले. नागौर जिलें के ई-मित्रों के माध्यम से खाद्य सुरक्षा के अपात्र यूनिटों के विलोपन की सूचियां तैयार करें.