मकराना (नागौर).जिले में सांख्यिकी विभाग की ओर से फसलों की कटाई प्रयोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन मकराना पंचायत समिति के सभागार में बुधवार को किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता सांख्यिकी विभाग नागौर के सहायक निदेशक भंवरलाल निंबाड़ ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को फसल कटाई प्रयोग, कम पानी के उपयोग से फसलों की अधिक पैदावार, फसलों को कीड़ों से बचाने आदि से संबंधित जानकारी दी गई.
कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग मकराना व परबतसर के अधिकारी सहित कार्मिक मौजूद रहे. साथ ही राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहने के साथ ही किसानों को फसलों से संबंधित जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने फसलों व किसानों के हितार्थ कार्य करने संबंधित अपने विचार व्यक्त किए.
साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया. वहीं सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग नागौर निंबड ने कहा कि फसलों की बुवाई से लेकर फसलों की कटाई तक किसानों को संपूर्ण जानकारी दी जाए, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके. साथ ही कृषि विभाग की ओर से नियमित रूप से किसानों को जागरूक करते हुए फसलों को कीड़ों से बचाने के उपाय के बारे में जानकारी देते रहना चाहिए.