इटावा (कोटा).जिले में इटावा उपखंड क्षेत्र के अयाना कस्बे में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाएं सोमवार को सड़क पर उतर आईं. इस दौरान महिलाओं ने स्टेट हाईवे ए-01 (बारां-इटावा-मथुरा) राजमार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही जलदाय विभाग के खिालफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया.
महिलाओं का आरोप है कि गर्मी के मौसम में तो पेयजल संकट गहराना ठीक है, लेकिन सर्दी के मौसम में भी अगर पेयजल संकट गहरा रहा है तो गर्मी में क्या हाल होगा. ऐसे में सर्दी में पेयजल संकट गहराना स्थानीय प्रशासन और जलदाय विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है.