कोटा.जिले में भीमगंजमंडी थाना इलाके के बिजली विभाग के लाइनमैन के घर काम के नाम पर एंट्री करने और फिर दुष्कर्म के केस में फंसाने के चर्चित मामले में पुलिस ने 1 माह बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भीमगंजमंडी थाने में 20 जून को बिजली विभाग के लाइनमैन सीताराम ने शिकायत की थी, जिसमें उसने बताया था कि एक महिला उसके घर में घरेलू कार्य करने के लिए बात करने आई थी, जिसे वह मना कर दिया था.
6 जून को एक युवक ने फोन कर कहा कि उसे काम की जरूरत है. इससे पूर्व उसकी मां भी काम मांगने आई थी. 7 जून को महिला उनके घर पहुंची और मजदूरी ज्यादा मांगने पर काम से मना कर दिया था. करीब 5 दिन बाद वकील बाबूलाल मेघवाल ने सीताराम को फोन कर कहा तुमने काम करने आई महिला से दुष्कर्म किया है. तुम्हारे खिलाफ वह केस दर्ज करवाएगी. वकील ने सीताराम से कहा कि वह समझौता करवा सकता है.