इटावा (कोटा).पूरे देश में कोरोना वायरस को रुकने के लिए लॉकडाउन किया गया हैं. जिसकी रोकथाम के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. वहीं प्रदेश की पुलिस और प्रशासन लॉकडाउन की पालना करवाने के लिए दिन रात मुस्तैदी से काम भी कर रहे है. जिसके चलते वह लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील कर रहे है.
वहीं कोटा जिले के इटावा नगर में कोरोना महामारी को लेकर आमजन और व्यापारी गंभीर नजर नही आ रहे है. जिसके तहत बाजारों में लोगो की भारी देखने को मिलती है. इटावा सब्जी मंडियों में सुबह से ही बीड लग जाती है जहां ना तो लोग सोशल डिस्टन्सिंग की पालना करते है और ना ही सभी लोग मुँह पर मास्क लगते है.