कोटा. जिला कलेक्ट्रेट स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में गुरुवार को हुई जनसुनवाई में कैथून नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भीमपुरा ग्राम पंचायत में पानी की टंकी बनाने की स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है.
आईना महक भीमपुरा के लोगों को लेकर जनसुनवाई में पहुंची थीं. उन्होंने भीमपुरा ग्राम पंचायत में पानी की टंकी नहीं बनाने को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के आरोप लगा (Aina Mehak allegation on PHED officers) दिए. पानी की नई टंकी बनाने के लिए बजट घोषणा 4 साल पहले हुई थी. यह पानी की टंकी खेल मैदान में बनाने की स्वीकृति शिक्षा विभाग के निदेशालय बीकानेर ने दे दी है. लेकिन टंकी का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है. इस मुद्दे को लेकर आईना महक अधिकारियों पर बरस पड़ीं. बाद में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने मामला संभाला और समझाइश करते हुए जल्द ही इस मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया.
कैथून नगर पालिका चेयरमैन ने पीएचईडी अधिकारियों को क्यों बताया भ्रष्ट पढ़ें:कांग्रेस की जनसुनवाई में हंगामा, मंत्री धारीवाल पर भड़के पार्षद...चेयरमैन के खिलाफ जांच अटका कर रखने का लगाया आरोप
आईना महक का कहना है कि 4 करोड़ 50 लाख रुपए से पानी की टंकी, बोरवेल खुदाई और पेयजल लाइनों का निर्माण जनता जल योजना के तहत होना है. पानी की टंकी निर्माण के अलावा सभी काम हो गए हैं. ढाई करोड़ रुपए का पेमेंट भी ठेकेदारों को कर दिया है, करीब 10000 से ज्यादा लोगों के लिए यह पेयजल की व्यवस्था करनी है, जिनका नुकसान अधिकारी कर रहे हैं. कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं.
पढ़ें:जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरोप, अधिकारी जनता के नहीं खुद के काम में लगे हुए हैं
जिला कलेक्टर बुनकर ने कहा कि जनसुनवाई में 140 के आसपास प्रकरण आए थे. जिनमें से एक दिव्यांग व्यक्ति को तुरंत पट्टा मौके पर दिया गया है. वहीं अधिकांश मामले अतिक्रमण से संबंधित थे. जिन पर ठोस कार्रवाई की रिपोर्ट संबंधित एजेंसियों से मांगी गई है. साथ ही भीमपुरा के मसले पर उन्होंने कहा कि टंकी निर्माण खेल के मैदान में होनाहै और गांव के लोग दो अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं. कुछ टंकी निर्माण के पक्ष में है और कुछ इसके विरोध में. ऐसे में गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के चलते टंकी का निर्माण शुरू नहीं करवाया जा सका है. अब दोनों ही पक्षों से बातचीत कर आगे कार्रवाई की जाएगी.