कोटा.प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गली-गली, मोहल्ला-मोहल्ला हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इस यात्रा के दौरान शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे धारीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा. मामला लाडपुरा इलाके के कर्बला का है, जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की खिलाफत कर दी. उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
जानकारी के मुताबिक यह मामला कर्बला स्थित मदरसे में हुआ था. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और उनके बेटे अमित धारीवाल हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को लेकर पहुंचे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने उनका विरोध कर दिया. पहले लोग धारीवाल से बरकत उद्यान, घोड़े वाले बाबा चौराहा और कैथूनीपोल मस्जिद के संबंध में बात करना चाह रहे थे. कुछ देर धारीवाल ने इनकी बात सुनी, लेकिन फिर यह दूर हो गए. इस दौरान पीछे खड़े लोगों ने धारीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. लोगों का हंगामा बढ़ता देख धारीवाल अपने समर्थकों के साथ यहां से वापस निकलने लगे. तभी वापस गेट पर बातचीत के लिए इन लोगों को बुलाया, यहां भी दोनों की बात नहीं बनी. इसके बाद धारीवाल वहां से वापस लौट गए.