कोटा.रणथंभौर टाइगर रिजर्व से पिछले महीने टाइगर आरटी-110 को कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में री-ट्रांसलोकेट किया था. इसके बाद उसे सॉफ्ट एंक्लोजर में ही रखा गया था. इस टाइगर को नया नाम एमटी-5 दिया गया है. 21 दिन होने के बाद उसे सोमवार सुबह हार्ड रिलीज किया गया. बाघ की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. एमटी-5, टाइग्रेस एमटी-4 से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो दिन में दोनों नजदीक आ सकते हैं.
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के चीफ वार्डन और फील्ड डायरेक्टर शारदा प्रताप सिंह का कहना है कि नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी के निर्देश पर ही आज एमटी-5 को सुबह 5:45 पर हार्ड रिलीज के लिए दरवाजा खोल दिया गया था. लेकिन वह करीब 1 घंटे बाद 6:42 पर सॉफ्ट एनक्लोजर से बाहर निकला. कुछ दूरी पर चलने के बाद से वह बैठा हुआ है. टाइग्रेस एमटी-4 वर्तमान में चांद बावड़ी से गिरधरपुरा के नजदीक कंजार के पठार पर है. दोनों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग की जा रही है. दोनों के गले में रेडियो कॉलर भी हैं और उनकी फ्रीक्वेंसी लगातार ली जा रही है. एमएचटीआर रिजर्व के बारे में एक्सपर्ट का मानना है कि टाइगर कोलीपुरा बोराबास की सड़क को क्रॉस कर देगा, तो जल्द ही दोनों को मिल सकते हैं.