कोटा.शहर की श्रीपुरा मछली मार्केट में 10 दिन पहले युवक की हत्या मामूली विवाद के चलते हुई थी. मामूली झगड़े के बाद साथियों की शिकायत पर अमन बच्चा ने शाकिर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, अब पुलिस शेष आरोपियों की तलाश कर रही है.
10 दिन पहले हुई हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार कैथूनीपोल थाना अधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी को मृतक के भाई श्रीपुरा मछली मार्केट निवासी अशफाक उर्फ बाबा कुरैशी और उसके भाई साकिर उर्फ भूरिया पर अमन बच्चा और उसके भाई फैजल, भय्यू उर्फ अख्तर, शहनवाज उर्फ नुक्ती, इशरत, समीर, खुशाल गुर्जर और अन्य लोगों ने जानलेवा हमला किया था. इसमें शाकिर की गोली लगने से मौत हो गई थी.
कैथूनीपोल ने बताया कि इस मामले में पहले ही शाहनवाज उर्फ नुक्ती को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, शनिवार को पाटनपोल निवासी अख्तर हुसैन उर्फ भय्यू, इंद्रा मार्केट निवासी समीर पठान, रामपुरा निवासी साहिल बच्चा को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है.
फाइनेंस को लेकर मामूली विवाद बना हत्या का कारण
बता दें कि आरोपी अख्तर हुसैन और समीर फाइनेंस की गाड़ी के रुपयों को लेकर अशफाक उर्फ बाबा के पास श्रीपुरा गए थे. जहां अशफाक और उसके भाई साकिर उर्फ भूरिया मिले जिनसे उनका विवाद हो गया इस पर भी वहां से लौट आए. उन्होंने इस मामले की जानकारी अमन बच्चा को दी. इस पर अमन बच्चा अपने 9 साथियों के साथ तीन बाइकों से वहां पहुंचा और अशफाक और बाबा और शाकिर उर्फ भूरिया से झगड़ा करने लगा. इस दौरान अमन बच्चा ने शाकिर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी.