राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का डोडा चूरा, पराली की आड़ में की जा रही थी सप्लाई

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक करोड़ रुपए से ज्यादा का डोडा चूरा पकड़ा है. ये डोडा चूरा एक ट्रक से बरामद किया है, जिसे पराली की आड़ में तस्करी करके ले जाया जा रहा था.

पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का डोडा चूरा
पुलिस ने पकड़ा 1 करोड़ का डोडा चूरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 6:00 PM IST

कोटा. ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रविवार रात को पुलिस ने एक करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत का डोडा चूरा से भरा ट्रक पकड़ा है. पराली की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर चित्तौड़गढ़ से फलौदी ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.

नाकेबंदी के दौरान पकड़ा ट्रक:कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया 8 लेन एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया के नीचे नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान रावतभाटा की तरफ से एक ट्रक आ रहा था, शक होने पर उसे रुकवाया गया और उसकी जांच पड़ताल की गई, तो उसमें पीछे की तरफ पराली भरी हुई थी. जब पराली को हटाया गया, तो ट्रक में से 121 कट्टो में भरा डोडा चूरा मिला. जिसका कुल वजन 2 हजार 365 किलो था. चेचट थाना अधिकारी बन्ना राम ने बताया कि फलौदी जिले के भोजासर थाना इलाके के गिलो की ढाणी निवासी ट्रक चालक राजाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें-सड़क पर चलते-चलते अचानक ट्रक बना आग का गोला, देखें वीडियो

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, जांच जारी:पुलिस ने बताया कि यह माल कहां पर सप्लाई होना था, इस संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है. शुरुआती तौर पर उसने बताया है कि यह माल उसने चित्तौड़गढ़ जिले से गाड़ी में भरा था. बाद में वह रावतभाटा होते हुए चेचट, दरा होते हुए कोटा और वहां से जोधपुर के लिए रवाना होने वाला था. उन्होने कहा कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details