राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा संभाग में वकीलों की खेल प्रतियोगिता रविवार से...

प्रदेश के कोटा संभाग में रविवार को वकीलों की खेल प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में जज और वकीलों के बीच उद्घाटन मैत्री मैच होगा. इस खेल प्रतियोगिताओं में कोटा, बूंदी, बारां, सांगोद, झालावाड़, केशोरायपाटन, दीगोद और इटावा के साथ-साथ संभाग की 15 टीमें भाग लेगी.

Sports competition, खेल प्रतियोगिता
कोटा संभाग में जज और वकीलों की खेल प्रतियोगिता रविवार से.

By

Published : Feb 8, 2020, 5:07 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 5:35 PM IST

कोटा. अभिभाषक परिषद की ओर से संभाग स्तरीय एडवोकेट खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. अभिभाषक परिषद के सभागार में विजेता ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला एवं सत्र न्यायधीश योगेंद्र कुमार पुरोहित बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. जहां पर उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण किया. साथ ही खिलाड़ियों को दिए जाने वाले कीट को भी लांच किया गया है.

कोटा संभाग में जज और वकीलों की खेल प्रतियोगिता रविवार से.

इन सात दिवसीय आयोजन के दौरान केरम, क्रिकेट, शतरंज, बैडमिंटन और टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का उद्घाटन 9 फरवरी को जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जिसमें उद्घाटन मैत्री मैच से होगा, जो संभाग के जज और एडवोकेट की टीम के बीच में खेला जाएगा.

अभिभाषक परिषद के सभागार में विजेता ट्रॉफी का अनावरण कार्यक्रम.

SMS अस्पताल को उत्तरी भारत का सबसे बड़ा ऑर्गन ट्रांसप्लांट केंद्र बनाया जाएगा : रघु शर्मा

अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष दीपक मित्तल ने कहा कि एडवोकेट्स के लिए संभाग स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन अभिभाषक परिषद 9 से 16 फरवरी तक कर रहा है. पूरे संभाग के 15 टीमें यहां पर आएगी और खेलों में भाग लेगी. खेल प्रतियोगिताओं में कोटा, बूंदी, बारां, सांगोद, झालावाड़, केशोरायपाटन, दीगोद व इटावा के साथ-साथ संभाग की 15 टीमें भाग लेगी.

इस बार न्यायिक कर्मचारियों की भी एक टीम को प्रतियोगिता में शामिल किया गया है. इस दौरान महासचिव योगेंद्र मिश्रा, खेल समित संयोजक हरीश शर्मा, नरेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, जाकिर हुसैन, सतीश सोरल, विशाल जोशी, सह सचिव जितेंद्र सिंह हाडा, कार्यकारिणी सदस्य व टीम मैनेजर उपस्थित रहे.

Last Updated : Feb 8, 2020, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details