कोटा. सोयाबीन की आवक अभी भी जारी है लेकिन पिछले 1 सप्ताह में सोयाबीन के भाव गिर गए हैं. इनमें करीब 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. भामाशाह कृषि उपज मंडी में पिछले सप्ताह सोयाबीन के दाम किसानों को 10000 से भी ज्यादा मिल रहे थे. अब बीते 7 दिनों में लगातार सोयाबीन के भाव गिर रहे हैं, जो कि 8500 रुपए के आसपास पहुंच गए हैं.
भामाशाह मंडी में लगातार सोयाबीन की आवक अभी भी जारी है लेकिन बीते 1 सप्ताह में सोयाबीन के भाव धड़ाम से नीचे गिर गए हैं. और इनमें करीब 20 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जो कि करीब 2 हजार रुपए के आसपास है. भामाशाह कृषि उपज मंडी में पिछले सप्ताह सोयाबीन के दाम किसानों को 10000 से भी ज्यादा मिल रहे थे. कई बार तो 11000 रुपए क्विंटल सोयाबीन मंडी में किसानों ने बेची है.
अब सोयाबीन के 8500 रुपए के आसपास पहुंच गए हैं. हालांकि, सोयाबीन की आवक अभी कम है लेकिन फिर भी किसानों को लगातार अब इससे नुकसान हो रहा है. वर्तमान में मंडी में 4 से 5 हजार क्विंटल के आसपास रोज सोयाबीन की आवक हो रही है.
यह भी पढ़ें.कोटाः सांगोद में बाढ़ ने मचाई तबाही, दाने-दाने को मोहताज हुए लोग...सिर छुपाने के लिए नहीं बची छत