कोटा.जिले के सांगोद इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष लहूलुहान होते हुए भी एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. यह लोग लड़ते हुए दुकानों तक भी पहुंच गए. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से जानलेवा हमले के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. घटना में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर किया गया है.
सांगोद थाना अधिकारी चंद्रज्योति शर्मा ने बताया कि एक पक्ष विनोद कलां गांव के सरपंच परिवार से जुड़ा हुआ है. वहीं, दूसरा गांव का ही रहने वाला उनका रिश्तेदार है. यह घटना बुधवार दोपहर 12 बजे सांगोद अदालत के गेट के सामने हुई. मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. एक पक्ष प्रेम गोचर और दूसरे पक्ष धनराज गोचर के बीच सड़क पर ही विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे से हमले किए, जिसमें दोनों पक्षों के तीन-तीन लोगों के चोट लगी है.