सांगोद (कोटा). शहर के सांगोद में कनवास एसडीएम ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को कनवास उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम जालिमपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की बेशकीमती 20 बीघा भूमि पर बरसों से हो रहे अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया. अब तक कनवास उपखण्ड प्रशासन की ओर से पांच स्कूलों के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार ग्राम जालीमपुरा के खेल मैदान के लिए साल 2010 में राज्य सरकार की ओर से 20 बीघा भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर पड़ोसी खातेदारों की ओर से कृषि कर अतिक्रमण कर रखा था. कनवास उपखण्ड प्रशासन ने अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसडीएम राजेश डागा की मौजूदगी में खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाया.