राजसमंद .जिले में नगर परिषद के तत्वावधान में दशहरा का पर्व 8 अक्टूबर को धार्मिक परम्परा अनुसार कांकरोली और राजनगर में रंगीन आतिशी नजारों के साथ रावण का पुतला दहन कार्यक्रम होगा. जिसकी तैयारियां इन दिनों चल रही हैं.
आतिशबाजी करते हुए होगा रावण दहन नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल ने बताया कि जिला मुख्यालय पर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा पर्व पर पूर्ण उत्साह के साथ रावण दहन का कार्यक्रम होगा. इसके तहत कांकरोली स्थित बालकृष्ण स्टेडियम में संध्या बेला में भव्य आतिशबाजी होगी.
पढ़ें- तकनीकी कॉलेजों से 'राजकीय' शब्द हटाने पर भड़के इंजीनियरिंग के छात्र, किया कलेक्ट्रेट का घेराव
जिसमें कुशल शोरगर कलाकार आसमान में आतिशी के नजारे पेश करते नजर आएंगे. इस दौरान प्रभु द्वारिकाधीश मंदिर से बैंड-बाजों के साथ राम दरबार की झांकियां संघ परम्परागत सवारी निर्धारित मार्गों से निकलती हुई स्टेडियम पहुंचेगी. यहां पूजन आदि परंपराओं के बाद रावण पुतले का आतिशी दहन होगा. इसके बाद भगवान राम के राज्याभिषेक की रस्म भी निभाई जाएगी. इसके बाद सवारी फिर मंदिर के लिए वापस प्रस्थान करेगी. इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक विद्युतीय सजावट भी की जाएगी.
पढ़ें- अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य- विजयंत जय पांडा
इसके बाद राजनगर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्कल पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित होगा. वहां भी दहन से पूर्व कलाकार आतिशबाजी करेंगे. कांकरोली में रावण का पुतला 50 फीट जबकि राजनगर में पुतले की ऊंचाई 33 फीट होगी. आदेश जारी होने के बाद दोनों जगह पुतला निर्माण का कार्य चल रहा है. कलाकार पुतले को अधिकाधिक आकर्षण बनाने में जुटे हुए हैं.