राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: रामगंजमंडी में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म का प्रयास

कोटा के रामगंजमंडी इलाके में दिवाली के त्योहार के दौरान 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Kota News, Rape attempt, मासूम बच्ची, आरोपी गिरफ्तार
कोटा के रामगंजमंडी में दुष्कर्म का प्रयास

By

Published : Nov 15, 2020, 3:42 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा).जिले की रामगंजमंडी में दिवाली के त्योहार के दौरान मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक ओर सभी दिवाली की खुशियां मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर शहर एक युवक ने 4 साल की मासूम से दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

बताया जा रहा है कि जब बच्ची अपने घर के आंगन में खेल रही थी, तभी उसके घर के पास में रहने वाला एक युवक चॉकलेट दिलाने के बहाने उसे पुराने मकान में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसे खोजते हुए वहां पीड़िता की मां पहुंच गई और आरोपी युवक के चंगुल से बच्ची को छुड़वाया.

कोटा के रामगंजमंडी में दुष्कर्म का प्रयास

पढ़ें:नागौर में व्यवसायी से 22 लाख की लूट, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस

पीड़िता की मां ने बताया कि वो दिवाली के त्योहार के चलते घर में काम कर रही थी और बच्ची बाहर खेल रही थी. तभी पास में ही रहने वाला लोकेश मीणा बच्ची को खंडहर में ले गया. वहां पहुंचकर देखा तो वो बच्ची के साथ जबरदस्ती कर रहा था. उसे तमाचा मारा तो वो धमकी देने लगा कि पुलिस में गए तो सबको मरवा दूंगा और वहां से भाग गया. फिर हम बच्ची को लेकर पुलिस थाना पहुंचे और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

पढ़ें:सूरजगढ़ में एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 8 लोग घायल

रामगंजमंडी थाना सीआई हरीश भारती ने बताया कि शनिवार शाम 5 बजे बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई है. साथ ही बच्ची का मेडिकल करवाया गया. वहीं, आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी युवक लोकेश मीणा (19 साल) है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details