रामगंजमंडी (कोटा).सुकेत थाना पुलिस ने नाबालिग से गैंग रेप मामले में एक और आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक, कोटा ग्रामीण शरद चौधरी ने प्रेस नोट जारी कर बताया, नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में गुरुवा को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि, 6 मार्च को फरियादी ने थाना सुकेत पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, 25 फरवरी को चौथमल और बुलबुल उर्फ पूजा जैन पीड़िता को बाइक पर बैठाकर बैग दिलाने के नाम पर झालावाड़ में मामा भांजा चौराहे पर ले गए. जहां पर अपने मिलने वाले तीन चार लड़कों को बुलाकर पीड़िता को उनके पास छोड़कर आ गए. आरोपी पीड़िता को पहले गागरोन के किले पर ले गए और फिर वहां से झालावाड़ में किसी कमरे पर ले जाकर गैंग रेप किया था.