रामगंजमंडी (कोटा). मंगलवार को उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला संकाय का परिणाम जारी किया गया. जिसमें रामगंजमंडी उपखंड के एक छोटे से गांव धरनावद में रहने वाली नीलू कुमारी मेघवाल ने कोटा जिले में टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि नीलू कुमारी मेघवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा है.
नीलू ने 12वीं कला संकाय में 93.60 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. वहीं कोटा जिले के राजकीय विद्यालयो में नीलू कुमारी मेघवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है. वह अपने से जूनियर विद्यार्थियों को संदेश दिया कि नियमित रूप से पढ़ें, पढ़ने का एक समय निर्धारित करें उस समय सिर्फ पढ़ाई में ही मन लगाएं. साथ ही मानसिक विकास के लिए खेल-कूद भी जरूरी है.
पढ़ेंःSpecial : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज