राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वेब सीरीज देखकर MBA पास लड़की ने नाना-मामा की दी सुपारी, संपत्ति विवाद के बाद करवाया था जानलेवा हमला - नाना और मामा की हत्या की सुपारी

राजस्थान के कोटा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां वेब सीरीज देखकर MBA पास लड़की ने नाना और मामा की हत्या की सुपारी दे डाली. यहां जानिए पूरा मामला.

Attack on Mama in Kota
आदिति मित्तल

By

Published : Jun 15, 2023, 3:10 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 3:31 PM IST

कोटा.शहर में मार्च के महीने में पिता-पुत्र पर हुए हमले के मामले में उनकी ही एक करीबी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, जिनसे पूछताछ में सामने आया कि इस पूरे मामले की साजिश हमले में घायल नेमीचंद अग्रवाल और उनके पुत्र राकेश की नातिन और भांजी ही है. पुलिस ने जब इस मामले में नेमीचंद अग्रवाल की नातिन आदिति मित्तल को गिरफ्तार किया, तब सामने आया कि उसने मुंबई से एमबीए भी किया हुआ है. साथ ही वह अपने नाना की संपत्ति में हिस्सा चाह रही थी.

इसीलिए यह हमले की पूरी साजिश रची थी. इसमें वह अपने नाना-मामा की हत्या करवाना चाह रही थी. इस मामले में यह भी सामने आया की भांजी आदिति मित्तल ने वेब सीरीज देखकर यह पूरा आईडिया लिया था और जिसके बाद ही उसने सुपारी किलर को मारपीट की सुपारी दी थी. हालांकि, हमलावर इस मामले में लोगों की भीड़ आ जाने के चलते ज्यादा देर हमला नहीं कर पाए थे और मौके से फरार हो गए थे.

पढे़ं :नौकरी लगवाने के लिए लेते थे 10 लाख, दो साल में 50 अभ्यर्थियों की जगह बिठाए फर्जी अभ्यर्थी...तीन गिरफ्तार

इस मामले में सीआई हंसराज मीणा का कहना है कि लाडपुरा निवासी 76 वर्षीय नेमीचन्द अग्रवाल और 48 वर्षीय राकेश अग्रवाल पर न्यू क्लॉथ मार्केट स्थित कपड़े की दुकान पर स्कूटर से जा रहे थे. इसी दौरान सरोवर टॉकीज के नजदीक कुछ बदमाशों ने आकर हमला कर दिया. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था. पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था.

सीआई हंसराज मीणा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी, साथ ही जब विवाद की जानकारी परिजनों से ली तब सामने आया था कि राकेश अग्रवाल का अपनी बहन के साथ ही विवाद है. साथ ही इनकी दुकान पर उनकी भांजी अदिति मित्तल भी बैठती थी. घटना के बाद से ही यह परिवार 80 फीत रोड स्थित आवास में जाकर रहने लग गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनकी पूछताछ में ही अदिति का नाम सामने आया है, जिसने वेब सीरीज देखकर ही हमला अपने नाना मामा पर करवाया है.

मामा से हुआ था संपत्ति को लेकर विवाद : हंसराज मीणा का कहना है कि अदिति के पिता दीपक मित्तल की कई सालों पहले मौत हो गई थी. उसके बाद ही उनकी मां और भाई नाना मामा के साथ ही रहते थे. इसके बाद वे संपत्ति में हिसाब मांगने लगे थे. उसका विवाद दोनों परिवारों में हो गया था. अदिति पहले से ही इमरान पर्ची को जानती थी, साथ ही उससे लंबे समय से संपर्क में भी थी. ऐसे में उसने जब इस तरह से वेब सीरीज देखकर हमला करवाने का प्लान बनाया, तब इमरान को पूरी योजना बताई. जिसके बाद इमरान ने ही मामले में अन्य आरोपियों को जोड़ा है. इस मामले में अदिति को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

हिस्ट्रीशीटर सहित सात आरोपी पहले हुए हैं गिरफ्तार : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ पर्ची को 7 जून को गिरफ्तार कर लिया था. इस पर 25000 का इनाम भी था. साथ ही उस पर 20 मुकदमे कोटा के अलग-अलग स्थानों में हैं. जिनमें सट्टा, मारपीट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं. जबकि इसके पहले माजिद उर्फ लम्बु, मोहम्मद अफजल उर्फ सन्नी, साहिल उर्फ साहिल कैरी उर्फ नारु, सिराज अहमद उर्फ चिग्गा, शाहरूख अंसारी उर्फ अख्तर हुसैन उर्फ कददु और जसवन्त उर्फ जस्सु को गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Jun 15, 2023, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details