राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला - हथियार

रामजानकी मंदिर के सामने बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में युवक बुरी तरह घायल हो गया.

कोटा में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

By

Published : May 27, 2019, 9:57 PM IST

कोटा. महावीर नगर थाना इलाके में युवक पर धारदार हथियार से नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान युवक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

यह घटना कोटा शहर में महावीर नगर थाने इलाके में स्थित राम जानकी मंदिर के ठीक सामने की है. जहां सोमवार देरशाम बाइक पर सवार नकाबपोश युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. जिसके बाद उसे न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल युवक छिपाबड़ोद निवासी तरुण है. वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है. रोजगार की तलाश में कोटा आया था, जिसे युवकों ने फोन कर राम जानकी मंदिर के पास बुलाया. युवक तरुण जैसे ही राम जानकी मंदिर के पास पहुंचा, बाइकों पर सवार युवकों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

कोटा में नकाबपोश बदमाशों ने युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

घटना के बाद मौके पर लोगों की खासी भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंची. घायल तरुण को पुलिस जीप में बिठा उपचार के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई. पुलिस ने मामले में पीड़ित युवकी से पूछताछ की है. जिसके आधार पर मामला दर्ज कर आोरपियों की तलाश की जा रही है. प्रभुलाल हेडकांस्टेबल ने बताया कि बारांऔर झालावाड़ नंबर की वाहनों पर 8 युवक आए थे जिन्होंने चेहरे पर नकाब बांध रखा था उन्हें युवक के ऊपर हमला किया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details