कोटा.भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर प्रहार किया. कोटा के रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए. यही नहीं उन्होंने एक विवादित बयान भी इस बीच दे दिया. मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आतंकवादियों ने तैयार किया है. वहीं उन्होंने मसूद अजहर को राहुल गांधी का रिश्तेदार तक बता दिया.
मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस देशद्रोही ताकतों को बढ़ावा देना चाहती है. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने जम्मू कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होने की बात की, लेकिन कांग्रेस ने उसका विरोध नहीं किया है. ऐसा में लगता है कि कांग्रेस ने उसकी मौन स्वीकृति दे दी है.
वीडियोः मदन दिलावर ने राहुल गांधी पर दिया आपत्तिजनक बयान विधायक दिलावर ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक भी बात देश को समर्थन करने वाली नहीं है. केवल धारा 370 को मजबूत करने की बात लिखी है, जिससे कि कश्मीर में तिरंगे झंडे को फाड़ा जाए. सेना पर हमला किया जाए और वहां रहने वाली मां बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो ऐसा काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर से सीआरपीएफ को कम करना व देशद्रोह के कानून को बदलने जैसे वादे कर रही है. इससे यही लगता है कि आतंकवादियों ने इस घोषणा पत्र को बनाया है.
दिलावर यहीं नहीं रूके उन्होंने विवादित बयान देते हुए मसूद अजर राहुल गांधी के जीजा लगते हैं. कांग्रेस चाहती है कि हमारे देश का पैसा आतंकवादियों की मदद में आए. देश को तोड़ने का षडयंत्र भी कांग्रेस और अन्य पार्टियां कर रही है, क्योंकि कांग्रेस ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और उनके पिता फारूक अब्दुल्ला के दो प्रधानमंत्री होने वाले बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.