राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः राजकीय महाविद्यालय में NSUI कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़, मुख्य गेट पर जड़ा ताला

राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव के बाद एनएसयूआई के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था. जिसे लेकर एनएसयूआई के समर्थकों ने गुरुवार को कॉलेज में तोड़फोड़ कर मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया

कॉलेज में तोड़फोड़, College sabotage

By

Published : Aug 29, 2019, 7:56 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). राजकीय महाविद्यालय रामगंजमंडी में छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर तीन मतों से हुई हार के बाद एनएसयूआई के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया था. वहीं बुधवार को एसडीएम को मत काउंटिंग की जांच करने के लिये ज्ञापन सौंपा था. लेकिन गुरुवार को एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज में तोड़फोड़ कर कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया.

कॉलेज में एनएसयूआई समर्थकों ने की तोड़फोड़

कॉलेज में तोड़फोड़ और ताला जड़ने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य शशि मंडौत ने प्रशासन को सूचना कर पुलिस जाब्ते को मौके पर बुलवाया. जिसके बाद मामला शांत हो पाया. बता दें कि छात्र संघ चुनाव में काउंटिंग के दौरान एबीवीपी के विष्णु कुमार तीन मत से विजयी होने पर एनएसयूआई की प्रत्याशी भानुप्रिया ने रिकाउंटिंग करवाई थी. लेकिन रिकाउंटिग के बाद विष्णु कुमार ही विजय हुए.

पढ़ें-कोटा पहुंचे मंत्री खाचरियावास को कांग्रेसियों ने घेरा...बोले- सरकार में नहीं हो रही सुनवाई

जिसे लेकर भानुप्रिया ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये थे. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने मतपेटियों को बिना प्रतिनिधि के उपस्थिति पर खोला था. साथ ही मतगणना में मत पर गलत सील लगने पर भी विष्णु कुमार के मत को काउंट किया गया. एनएसयूआई समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रशासन की बड़ी मशक्कत के बाद एनएसयूआई समर्थकों के साथ समझाइश की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details