कोटा.कोरोना वायरस को लेकर बुधवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में कोटा का एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं आया है. हालांकि अस्पताल में भर्ती हुए 2 मरीजों की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई है. इन मरीजों में एक ने अस्पताल में भर्ती होने के 2 घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. वहीं दूसरे मरीज की मौत अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे बाद हुई है. हालांकि दोनों मरीजों के कोरोना वायरस की जांच के लिए स्वाब के नमूने अस्पताल प्रबंधन ने लिए है.
जानकारी के अनुसार पाटन पोल निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला को परिजनों ने बुधवार सुबह 4:45 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जबकि उनकी अस्पताल में ही सुबह 7:10 पर मौत हो गई. इसी तरह से 60 वर्षीय बुजुर्ग को भी जो कि गोकुल कॉलोनी बोरखेड़ा के है. उनको भी मंगलवार शाम 6:30 बजे मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिनकी बुधवार सुबह 9:00 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई है. अस्पताल प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर दोनों बुजुर्गों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है और कोरोना वायरस जांच करवाई की गई हैं.