खातोली (कोटा): जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर एक बार फिर उफान आने लगा है.जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चल रही है.
एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यो का आपसी संपर्क कट गया है. आपको बता दें इस मानसून सत्र में यह नदी 7वीं बार उफान पर आई है जिससे दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.