राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: भारी बारिश के चलते उफान पर खातोली की पार्वती नदी - heavy rain in kota

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते खातोली की पार्वती नदी भी अब उफान पर आ गई है. नदी की पुलिया पर 6 फीट पानी की चादर चल रही हैं. उफान के चलते स्टेट हाइवे कोटा श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध हो गया हैं. वहीं राजस्थान का मध्यप्रदेश से संर्पक भी कट गया हैं.

heavy rain in kota, खातोली पार्वती नदी न्यूज

By

Published : Aug 25, 2019, 1:03 PM IST

खातोली (कोटा): जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र के खातोली कस्बे के पास से निकल रही पार्वती नदी की पुलिया पर एक बार फिर उफान आने लगा है.जिसके चलते स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है. नदी में तेजी के साथ पानी बढ़ रहा है और नदी की पुलिया पर करीब 6 फिट पानी की चादर चल रही है.

उफान पर खातोली की पार्वती नदी

एमपी में हो रही बारिश के कारण इस नदी की पुलिया पर पानी आ जाने से दो राज्यो का आपसी संपर्क कट गया है. आपको बता दें इस मानसून सत्र में यह नदी 7वीं बार उफान पर आई है जिससे दो राज्यों का आपसी संपर्क कट गया है.

पढ़ें- जन्माष्टमी पर कृष्णमय नजर आई चाकसू नगरी....मंदिरों में हुई विशेष सजावट

पार्वती नदी में उफान आने के बाद नदी के दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है. और वाहन चालक नदी में पानी उतरने का इंतजार करते नजर आने लगे है. साथ ही सुरक्षा के हिसाब से खातोली एसएचओ रामपाल शर्मा ने दो पुलिस जवानों को पुलिया की और जाने वाले लोगो को रोकने के लिए तैनात किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details