राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE Main Exam 2023: अप्रैल सेशन के रजिस्ट्रेशन बंद, रिकॉर्ड तोड़ परीक्षार्थी होंगे शामिल

दूसरे सेशन के नए आवेदन 3 लाख 25 हजार को क्रॉस कर गए हैं. ऐसे में इसके अनुसार यूनिक कैंडिडेट की संख्या भी बढ़कर 12 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है.

JEE Main Exam 2023
JEE Main Exam 2023

By

Published : Mar 13, 2023, 10:41 AM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के दूसरे सेशन अप्रैल के रजिस्ट्रेशन रविवार देर रात बंद हो गए हैं. परीक्षा का आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच में किया जाना है. जिसके लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही विद्यार्थियों के एग्जामिनेशन सिटी और तारीख की घोषणा करेगी.

इस बार दूसरे सेशन के लिए विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन के ट्रेंड को देखा जाए तो नए आवेदन 3 लाख 25 हजार के आंकड़े को भी पार कर गए हैं. इसके मुताबिक यूनिक कैंडिडेट की संख्या भी बढ़कर 12 लाख 30 हजार से ज्यादा हो गई है. जेईईमेन जनवरी सेशन में 9 लाख 6 हजार विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. ऐसे में यह रजिस्ट्रेशन का भी इस बार रिकॉर्ड बना है, साल 2019 से ही यह परीक्षा आयोजित हो रही है. ऐसे में इस साल यह रिकॉर्ड बना है.

परीक्षार्थियों की एग्जाम देने की संख्या की बात की जाए तो अब तक बीते सालों में करीब 11 लाख के आसपास ही विद्यार्थी परीक्षाओं में अपियर हुए हैं. उम्मीद पूरी है कि इस साल 11 लाख 50 हजार के आसपास रह सकती है. जो अपने आप में रिकॉर्ड होगा. बीते कुछ सालों में देखा गया कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के प्रति स्टूडेंट्स का रुझान कम हुआ, लेकिन इस बार की संख्या बताने के लिए काफी है कि रुझान बढ़ा है.

पढे़ं-JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें

कोटा एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में पहले जनवरी अटेम्प्ट में शामिल हुए विद्यार्थियों को अपने एप्लीकेशन नंबर के जरिए ही लॉगिन करके फॉर्म फिलिंग करनी थी, लेकिन कई विद्यार्थियों ने गलती करते हुए नया रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है. ऐसे विद्यार्थियों की संख्या भी हजारों में हो सकती है. साथ ही परीक्षा में कई विद्यार्थी अनुपस्थित भी रहते हैं. ऐसे में अगर जनवरी ट्रेंड की बात की जाए तो 95.79 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही थी. यह रिकॉर्ड बना था, ऐसे में इन 12 लाख 30 हजार विद्यार्थियों में जनवरी ट्रेंड के मुताबिक 95.79 फीसदी परीक्षा देते हैं. इनमें दो बार रजिस्ट्रेशन कराने वाले विद्यार्थियों को भी निकाल दिया जाए तो यह संख्या 11,50,000 के आसपास होगी, जो कि अपने आप में जेईई मेन के इतिहास में सर्वाधिक विद्यार्थियों का रिकॉर्ड होगा.

जनवरी में बना था सबसे ज्यादा उपस्थिति का रिकॉर्ड-जेईई मेन के जनवरी अटेम्प्ट 9.06 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें बीटेक की परीक्षा के लिए 8.6 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिनमें 6 लाख छात्र और 2.6 लाख छात्राएं शामिल थी. इनमें से 95.79 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा दी थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी की गई जानकारी के अनुसार बीटेक के लिए अब तक परीक्षा आयोजित हुई परीक्षाओं में यह सर्वाधिक उपस्थिति का रिकॉर्ड बना था. यानी 8.24 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details