कोटा. कोरोना के चलते पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते लोगों को बिना कारण घरों से बहार ना निकलने और निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा जा रहा है. लेकिन कोटा के रावतभाटा रोड स्तिथ नया गाँव मे राशन डीलर की दुकान खुलने की सूचना पर दुकान के सामने भीड़ एकत्रित हो गई. लोगों ने सोशल डिस्टन्सिंग के सभी निर्देशों को भुला दिया और दुकान के सामने भीड़ इकट्ठा कर ली. जिसपर किसी पुलिस या प्रशासन के अधिकारी ने कोई करवाई नहीं की.
वहीं भीड़ की सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी मौके पहुंची और राशन डीलर से फोन पर बात करी. जिसपर राशन डीलर ने बताया की पोस मशीन पर गेहूं नही चढ़ने से दुकान नही खुलेगी. इस पर मीडिया कर्मियों ने लोगों को समझाइश दी और लोगों को उनके घर भेजा.