राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : रिश्वतखोर वनरक्षक गिरफ्तार, 'चाय की दुकान पर रखवाता था रिश्वत की राशि'

कोटा एसीबी ने एक फॅारेस्ट गार्ड को 25 हजार रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक दलाल और रिश्वत राशि रखने वाले चाय की दुकान वाले को भी गिरफ्तार किया है.

Kota news, rajasthan news, कोटा न्यूज, कोटा एसीबी
रिश्वत लेने वाला फॅारेस्ट गार्ड गिरफ्तार

By

Published : Jan 24, 2020, 12:44 PM IST

कोटा.कोटा एसीबी ने गुरुवार को फॅारेस्ट गार्ड एमपी वर्मा को 25 हजार की रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप किया है.गार्ड के दलाल सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें शुक्रवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

रिश्वत लेने वाला फॅारेस्ट गार्ड गिरफ्तार

परिवादी घनश्याम का मकान वन भूमि पर बना हुआ है. जिसे तोड़ने के नाम पर वन रक्षक लगातार रिश्वत देने के लिए धमकियां दे रहा था. इससे घबरा कर परिवादी ने कोटा स्पेशल यूनिट के अफसरों के सामने गुहार लगाई. जिसके बाद एसीबी ने भ्रष्ट वन रक्षक को दबोचने के लिए जाल बिछाया.

परिवादी घनश्याम को रिश्वत की राशि देने के लिए धर्मपुरा रोड स्थित एक चाय वाले का पता दिया गया था. परिवादी को कहा गया, कि चाय की दुकान चलाने वाले विजय गुर्जर को 25 हजार रुपए रिश्वत दे देना. एसीबी परिवादी की शिकायत पर वन रक्षक का पीछा कर रही थी. तभी वन रक्षक वर्मा ने परिवादी को अपने दलाल वीरम को राशि देने के लिए कहा. वीरम ने ये राशि चाय की दुकान पर विजय को दिलवाई. जैसे ही परिवादी घनश्याम ने ये राशि चाय वाले विजय को दी.

यह भी पढे़ं. रिश्वत प्रकरण में कोटा जिला प्रमुख सुरेन्द्र गुर्जर को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

तभी पीछा कर रही एसीबी ने रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया. जिसके बाद एसीबी ने वनरक्षक, दलाल वीरम और चायवाले विजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी इनके ठिकानों की तलाशी ले रही है. तीनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details