राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Kota Crime News : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा से पहले कलश यात्रा में चेन स्नेचिंग की घटना, मां-बेटी गिरफ्तार

कोटा में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुना रहे हैं. इससे पहले शनिवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात हुई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मां-बेटी को गिरफ्तार किया है.

कलश यात्रा में चेन स्नैचिंग
कलश यात्रा में चेन स्नैचिंग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 10:26 PM IST

कोटा.कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कोटा में पितृ मोक्ष देव शिव महापुराण कथा कर रहे हैं. इसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार को कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम से कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिस पर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 मंगलसूत्र और चेन भी बरामद किए गए हैं.

कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल 30-40 महिलाओं ने चेन स्नैचिंग की शिकायत की थी. इस संबंध में केशवपुरा निवासी कौशल्या राठौर ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट भी दी थी, जिस पर कार्रवाई की गई और संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ की गई. इसके तहत उत्तर प्रदेश के आगरा और दिल्ली निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मां-बेटी हैं. यह दोनों भीड़भाड़ वाले आयोजनों में जाकर महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन तोड़ लेती थीं. इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन और 8 मंगलसूत्र बरामद की हैं, जिसमें सोने का वजन कुल 22 ग्राम है.

पढ़ें. Dev Shiva Mahapuran : प्रदीप मिश्रा ने दिए पितरों को खुश करने के टिप्स, छात्रों से कहा- माता-पिता का कर रहे हैं तुम्हारा इंतजार

सादी वर्दी में तैनात होंगे पुलिसकर्मी :दशहरा मैदान में रविवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पहुंची थीं. आयोजन में श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए पुलिस के अधिकारी अब सादा वर्दी में तैनात रहेंगे. सभी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही सीसीटीवी के जरिए भी मॉनिटरिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details