कोटा.कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कोटा में पितृ मोक्ष देव शिव महापुराण कथा कर रहे हैं. इसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार को कोटा में श्रीनाथपुरम स्टेडियम से कलश यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान चेन स्नैचिंग की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिस पर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 10 मंगलसूत्र और चेन भी बरामद किए गए हैं.
कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने बताया कि कलश यात्रा में शामिल 30-40 महिलाओं ने चेन स्नैचिंग की शिकायत की थी. इस संबंध में केशवपुरा निवासी कौशल्या राठौर ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट भी दी थी, जिस पर कार्रवाई की गई और संदिग्ध लोगों को डिटेन कर पूछताछ की गई. इसके तहत उत्तर प्रदेश के आगरा और दिल्ली निवासी दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मां-बेटी हैं. यह दोनों भीड़भाड़ वाले आयोजनों में जाकर महिलाओं के मंगलसूत्र और चेन तोड़ लेती थीं. इनके पास से पुलिस ने एक सोने की चेन और 8 मंगलसूत्र बरामद की हैं, जिसमें सोने का वजन कुल 22 ग्राम है.