कोटा. गुरुवार को शहर के 10 सेंटर्स पर दो पारियों में जेईई मेन्स की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हो गई. सुबह की शिफ्ट में कुल नामांकन 4559 में से 4440 और दूसरी पारी में 4559 में से 4448 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. दोनों परियों में कुल 230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे. सभी सेंटर पर एनटीए की ओर से नियुक्त सिटी को आर्डिनेटर और आब्जर्वर ने सेंटर की जांच की.
कोटा में शांतिपूर्वक संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा
कोटा शहर के 10 सेंटर पर दो पारियों में गुरुवार को जेईई मेन्स की परीक्षा शांतिपूर्वक हुई. जिसमें दोनों पारियों में कुल 230 स्टूडेंट्स उपस्थित रहे.
संपन्न हुई जेईई मेन्स की परीक्षा
पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आमजन में खुशी की लहर, फोड़े पटाखे, बाटी मिठाइयां
शहर के 10 सेंटर में लाइव सीसीटीवी से निगरानी रखी गई. जिसके चलते तीसरे दिन किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली. सभी सेंटर एनटीए की ओर से लाइव देखने और सीसीटीवी सिस्टम रिकार्ड करने की व्यवस्था रही. वहीं छात्रों के अनुसार पेपर में केमिस्ट्री का पेपर आसान रहा. जबकि फिजिक्स और मैथ्स का पेपर कठिन रहा.