राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटाः अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

कोटा जिले के इटावा उपखंड में शुक्रवार को अंतराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल का समापन हुआ. फाइनल मुकाबले में श्योपुर (मध्यप्रदेश) और आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई.

Interstatcricket competition ends, kota news, कोटा न्यूज
अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

By

Published : Jan 3, 2020, 7:05 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के इटावा में चल रही अंतरराज्य स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता आईपीएल में शुक्रवार को श्योपुर (मध्यप्रदेश) और आशियाना क्लब इटावा के बीच खिताबी भिड़ंत हुई. जिसमें आशियाना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्योपुर टीम ने 5विकेट खोकर लक्ष्य हांसिल करते हुए आईपीएल 6 के खिताब पर कब्जा कर लिया. इस दौरान हजारों की संख्या में दर्शकों का हुजूम देखने को मिला.

अंतरराज्य क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

वहीं प्रतियोगिता समापन के मुख्य अतिथि रामनारायण मीणा ने विजेता टीम को 1 लाख 31 हजार नगद और ट्रॉफी का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस दौरान टूर्नामेंट के सर्वश्रेठ खिलाड़ी के का सम्मान श्योपुर टीम के राममोहन को मिला. वहीं मैन ऑफ द मैच अनिकेत रहे. इस मौके पर एमपी श्योपुर के विधायक बाबूलाल जंडेल ने भी इटावा पहुंचकर अपनी टीम का हौंसला बढ़ाया.

पढ़ेंःराजस्थान Vs आंध्रा: रणजी मैच देखने पहुंचे आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत

वहीं छीपाबडौद के गुलखेड़ी से आये महेंद्र सिंह के कमेंट्री कर दर्शकों का मनोरंजन किया और मैच का आंखों देखा हाल सुनाया. इस मौके पर पूर्व मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत आईएएस के.एल मीणा, नसरू खान नोताडा, मौजूद रहे. इस दौरान विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि खेलों से इंसान के शरीर का मानसिक विकास होता है इसलिए खेल कोई भी हो खेलना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details