राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: भाजपा ने कैथून में 25 की 25 तो कांग्रेस ने 18 सीट जीतने का किया दावा

जिले की कैथून नगर पालिका में शनिवार को मतदान के बाद दोनों पार्टियों के नेता अपने-अपने बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. बीजेपी विधायक कल्पना देवी का कहना है कि उनके पार्टी के 25 के 25 कैंडिडेट जिताऊ है और सभी जीत कर आएंगे. वहीं, कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू का कहना है कि जनता कांग्रेस के साथ है और उनके 18 प्रत्याशी जीतेंगे.

कोटा नगर पालिका चुनाव, Kota Municipality Election

By

Published : Nov 16, 2019, 11:28 PM IST

कैथून (कोटा). जिले की कैथून नगर पालिका में शनिवार को मतदान हुआ है. जहां मतदान के बाद दोनों ही पार्टी के नेता अपना-अपना बोर्ड बनने का दावा कर रहे हैं. कैथून नगर पालिका क्षेत्र लाडपुरा विधानसभा में आता है. ऐसे में यहां से भाजपा की विधायक कल्पना देवी का कहना है कि 25 के 25 कैंडिडेट जिताऊ है. सभी जीतकर आएंगे और भारतीय जनता पार्टी अपना बोर्ड बना लेगी.

भाजपा ने कैथून में 25 की 25 तो कांग्रेस ने 18 सीट जीतने का किया दावा

जबकि पीसीसी सचिव और कैथून नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की कमान संभाले हुए नईमुद्दीन गुड्डू का कहना है कि जनता समझदार है और सत्ता के साथ ही रहेगी. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, ऐसे में कांग्रेस को ही कैथून की जनता वोट देगी और उनके करीब 18 प्रत्याशी जीतेंगे. हालांकि, अब यह 19 तारीख को ही तय होगा कि किस पार्टी के कितने प्रत्याशी जीत कर आते हैं.

दोनों पार्टियां लगा रही एक दूसरे पर आरोप

भाजपा नेता और कैथून नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन योगेंद्र नंदवाना अलकु का कहना है कि कांग्रेस बोर्ड में भ्रष्टाचार हुआ है. लोगों के साथ भेदभाव भी कांग्रेस के बोर्ड ने किया है. ऐसे में जनता में आक्रोश है और वह कांग्रेस के खिलाफ वोट करेगी. दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू का कहना है कि भाजपा की सरकार ने उनके कैथून चेयरमैन को 8 महीने निलंबित रखा और काम नहीं करने दिया. पिछले 9 महीने से कांग्रेस की सरकार आई है इस बीच उन्होंने 5 से 6 करोड़ रुपए का काम कैथून में करवा दिया है.

पढ़ें:निकाय चुनाव 2019: मतदान करने पहुंचे पूर्व मंत्री यूनुस खान ने कांग्रेस विधायक पर लगाया हमला करने का आरोप

यह पिछले 15 साल का इतिहास

कैथून नगर पालिका में पिछले 15 सालों में दो बार भाजपा का चेयरमैन रहा है. वहीं, वर्ष 2014 में हुए इलेक्शन में कांग्रेस का बोर्ड बना था और कांग्रेस की ही आईना महक चेयरमैन बनी थी. इसके पहले वर्ष 2009 में चेयरमैन का सीधा इलेक्शन हुआ था. जिसमें भाजपा की जेबुन्निसा चुनी गई थी. हालांकि, बोर्ड में कांग्रेस के 13 पार्षद जीत के आए थे, जबकि भाजपा के महज 7 पार्षद ही जीत पाए. वर्ष 2004 की बात की जाए तो भाजपा के 10 और कांग्रेस के साथ और तीन निर्दलीय जीतकर आए थे. इस दौरान योगेंद्र नंदवाना अलकू चेयरमैन बने थे. इस साल परिसीमन के बाद कैथून में पांच वार्ड बढ़कर कुल 25 वार्ड हो गए हैं.

अल्पसंख्यक बाहुल्य है कैथून

कैथून नगर पालिका में अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. कुल 17594 मतदाताओं में अल्पसंख्यक मतदाता करीब 10 हजार और बहुसंख्यक वर्ग से आने वाले मतदाता 7500 है. इसी को ध्यान में रखते हुए दोनों पार्टियों ने ही अल्पसंख्यक प्रत्याशियों को मैदान में बड़ी संख्या में उतारा है. दोनों पार्टियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के 18-18 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बता दें कि कैथून नगर पालिका में शनिवार को 15297 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. जिसके साथ कुल 86.94 फीसदी मतदान हुआ है. जिनमें कुल 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details