राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा: आपसी झगड़े में पति ने गला दबाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, मौके से फरार - कोटा में हत्या

प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. चाहे वो महिलाओं के साथ मारपीट हो, या फिर उनका शारीरिक शोषण. मारपीट के साथ ही महिलाओं की हत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं. कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में सोमवार को एक पति ने पत्नी के साथ मारपीट की. उसके बाद पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसा और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.

Kota Woman Murder News, Murder in Kota
आपसी झगड़े में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

By

Published : Jun 12, 2020, 4:40 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के न्यामतखेड़ी गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गला दबा कर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रामगंज सीएचसी में रखवाया. वहीं मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

आपसी झगड़े में पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या

जानकारी के अनुसार न्यामतखेड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय भगीरथ बीती रात को शराब पीकर घर आया था. जिसके चलते पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन देर रात को आरोपी भगीरथ ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-करौली: महिला ने जैन मुनि पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

जिसके बाद सूचना मिलने पर रामगंजमंडी पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे. डिप्टी ने एफएसएल टीम को सूचना दी, जिसके बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम ने गहनता से मृतका के शव के आसपास जांच की और उसके शव को रामगंजमंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया.

पढ़ें-दौसा में फिर प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, होटल के रूम में फांसी लगाकर दी जान

पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने बताया कि मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मौके से फरार आरोपी भगीरथ की तलाश शुरू कर दी गई है. आरोपी भगीरथ के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. शव को अंतिम संस्कार के लिए मृतका के पीहर ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details