रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र के न्यामतखेड़ी गांव में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने गला दबा कर पत्नी की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रामगंज सीएचसी में रखवाया. वहीं मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार न्यामतखेड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय भगीरथ बीती रात को शराब पीकर घर आया था. जिसके चलते पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान आसपास के लोगों ने समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन देर रात को आरोपी भगीरथ ने पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंस कर गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया.
पढ़ें-करौली: महिला ने जैन मुनि पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया