राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी के निकास की व्यवस्था न होने से कोटा के सुकेत में बाढ़ जैसे हालात

कोटा जिले के सुकेत ग्राम पंचायत में बारिश के पानी के निकास की उचित व्यवस्था न होने से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. लोगों के खाने-पीने का सामान भीगकर खराब हो गया है. वहीं कॉलोनी में रहने वाले लोग पानी भरे रहने से बीमार पड़ने लगे हैं.

Kota rain news, कोटा न्यूज

By

Published : Aug 25, 2019, 8:43 PM IST

कोटा. जिले के उपखंड रामगंज मंडी में सुकेत सबसे बड़ी ग्राम पंचायत है, लेकिन यहां बारिश के पानी के निकलने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 1 में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं.

कोटा के सुकेत में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात

पढ़ें- हिंदू संघर्ष समिति ने किया जयपुर बंद का एलान, सरकार से की ये मांग

वार्ड वासियों का कहना है कि पानी निकास के लिये सड़क व नाला निर्माण को लेकर कई बार शिकायत दी गई है, लेकिन ग्राम पंचायत ने आज तक ध्यान नहीं दिया. जिसका खामियाजा वार्ड वासियों को भुगतना पड़ रहा है. कॉलोनी वासी हुसैन का आरोप है कि ग्राम पंचायत में शिकायत करने के बाद भी कॉलोनी और घरों में घुसे पानी को ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव किसी ने आकर नही देखा.

पढ़ें- तैयारी संसद और विधानसभा पहुंचने की...लेकिन बदलने लगा छात्रसंघ चुनावों का इतिहास

कॉलोनी वासियों का कहना है कि मकानों के हालात तो इस कदर हैं कि खाने-पीने तक का सामान गीला होकर खराब हो गया है. वहीं कॉलोनी निवासी आजाद ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले लोगों के बच्चे दिन भर पानी में रहने से बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत की शिकायत कई बार टोल फ्री नम्बर पर भी की जा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बारिश का पानी जमा होने से कॉलोनी के हालात बदतर हैं. लेकिन प्रशासन अभी भी आंखें मूंदे बैठा है. कॉलोनी वासियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो कॉलोनी वासी सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details