राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसानों ने दिल्ली टू मुम्बई लेन में आने वाली जमीन के उचित मुआवजे की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र में निकल रहे भारत माला सड़क परियोजना दिल्ली टू मुंबई हाईवे लाइन में आने वाली कृषि भूमि के उचित मुवावजे व परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर किसानों ने उपखंड कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन किया. वहीं किसानों ने समस्या के ज्ञापन को प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा.

Farmers protest, Kota, Rajasthan

By

Published : Aug 9, 2019, 2:13 AM IST

रामगंजमंडी ( कोटा).तहसील क्षेत्र में निकल रहे भारत माला सड़क परियोजना दिल्ली टू मुंबई हाईवे लाइन में आने वाली कृषि भूमि के उचित मुवावजे व परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर किसानों ने उपखड़ कार्यलय के सामने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने समस्या के ज्ञापन को प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा. वहीं भारतीय किसान संघ राजस्थान के तहसील उपाध्यक्ष ओम फौजी के तत्वाधान में किसानों ने ताकली बांध परियोजना को शीघ्र चालू किए जाने और होने वाली समस्या का समाधान करने की बात कही. साथ ही किसानों को विद्युत बिल मध्यप्रदेश की तर्ज पर एक साल में दो बार ही रबी व खरीफ की फसल के समय बिजली देने की मांग को रखा.

रामगंजमंडी में किसानोंं ने किया धरना प्रदर्शन

पढ़ें. हार्दिक पटेल ने नाथद्वारा न्यायालय में किया समर्पण

किसान संघ जिला अध्यक्ष गिरिराज चौधरी ने कहा कि रामगंजमंडी क्षेत्र में खदानों में से खान मालिक द्वारा जो पानी व्यर्थ बहाया जाता है. उसे खान मालिक द्वारा आसपास के तालाबों और नदियों में डलवाया जाए. जिससे किसानों को खेती करने में फायदा हो. रामगंजमंडी क्षेत्र में लगने वाली सभी सड़कें दुरुस्त कर मरम्मत की जाए. रामगंजमंडी से जुल्मी देवली तथा रामगंजमंडी से निमाना रोड रेवेन्यू का मामला दर्ज कर रोड बनवाया जाए.
वहीं किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी मांगो को जल्द ही पूरा नहीं किया गया तो राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा. इस मौके पर गिरिराज चौधरी जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ, सत्यनारायण धाकड़, गोपाल राठोर, लक्ष्मीनाराण धाकड़, हरिराज सिंह , सूरजमल अहीर, देवेंद्र सिंह शक्तावत, मांगीलाल, प्रहलाद धाकड़, भेरूलाल अहीर आदि कई किसान मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details