कोटा.संभाग में इन दिनों बर्ड फ्लू का प्रकोप लगातार जारी है. हालांकि अभी पक्षियों की मौतों का आंकड़ा कम हुआ है. बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में 14 जनवरी से 31 जनवरी तक पशु कल्याण पखवाड़े का आयोजन किया गया है. जिसमें शुक्रवार को मोखापाड़ा स्थित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में पशुओं को एंटी रेबीज टीके लगाए गए. साथ ही डिजिटल सोनोग्राफी और एक्स-रे भी निशुल्क किए गए. इस पखवाड़े में बर्ड फ्लू को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय के उप निदेशक डॉक्टर गणेश नारायण दाधीच ने बताया कि हर साल की जनवरी माह में यह पखवाड़ा मनाया जाता रहा है. पखवाड़े में पशु कल्याण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित हुए. जिसमें गौशालाओं में कैंप आयोजित कर पशुओं का इलाज किया गया. साथ ही लावारिस पशुओं का भी उपचार किया गया.