सांगोद(कोटा).सांगोद में गुरुवार को झालावाड़ जिले में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये एक व्यक्ति की सूचना मिली. जिसपर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
सांगोद के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ.नरेश मीणा ने बताया कि झालावाड जिले में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए एक 52 वर्षीय व्यक्ति के सांगोद आने की सूचना मिली थी. जिसपर तत्परता दिखाते हुए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर व्यास पूरी टीम तथा पुलिस प्रशासन के साथ मौक़े पर पहुंचे और संदिग्ध को जांच के लिए कोटा रेफेर कर आस पास के समस्त घरों का स्वयं डोर टू डोर सर्वे कर टीम को एक एक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.