कोटा. जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते अब यह बारिश लोगों के लिए आफत बनती नजर आने लगी है. राजस्थान-मध्यप्रदेश को जोड़ने वाली खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर पानी आने के कारण 24 घंटे से स्टेट हाईवे 70 कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध है.
पढ़ें- Weather Update : राजस्थान में आज अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी
वहीं, कैथूदा की चंबल नदी की झरेर पुलिया पर 2 फीट पानी की चादर चलने के कारण विगत 14 दिनों से खातोली-सवाईमाधोपुर मार्ग भी अवरुद्ध है. लुहावद में गत दिनों खाड़ी की पुलिया टूट गई थी, जिसके बाद यहां अस्थाई पुलिया बनाकर आवागमन शुरू करवाया गया था. लेकिन बारिश के चलते अब यह भी पानी के साथ बह गई है. जिसके कारण लुहावद, दुर्जनपुरा, लक्ष्मीपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र का इटावा उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया है. साथ ही लुहावद ग्राम पंचायत क्षेत्र भी दो भागों में विभाजित हो गया है.
वहीं, अयाना के पेट्रोल पंप परिसर में भी 2 फीट पानी भर जाने से पेट्रोल पंप बंद करना पड़ा है. कई गांवों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलभराव की भी खबरें सामने आ रही है. इटावा उपखंड क्षेत्र के बोरदा, खातोली, सम्मानपुरा, हथौली, सुमेरपुरा गांव में भी बस्तियां जलमग्न होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला नें उक्त स्थिति को देखते हुए सीएडी विभाग को पानी निकासी करवाने के निर्देश दिए हैं.
इन जिलों में बारिश की संभावना