कोटा.भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी सोमवार को कोटा दौरे पर आए. साथ ही उन्होंने 'पहला वोट मोदी को' कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बेरोजगारी के सवाल पर कहा कि इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है, कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके. कांग्रेस ने देश पर 60 साल राज किया है. और देश मे बेरोजगारी उन्ही की देन है.
बेरोजगारी के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : अशोक सैनी
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी सोमवार को कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा में दादाबाड़ी स्थित माहेश्वरी भवन में युवा मतदाताओं के बीच 'पहला वोट मोदी को' कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सैनी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों युवाओं को स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा है. उन्हें इसकी ट्रेनिंग निशुल्क दी गई है. सरकारी नौकरी ही रोजगार नहीं होती है, मोदी सरकार में लाखों लोगों को सरकारी नौकरी भी मिली है. और मुद्रा योजना के तहत उन्हें लोन देकर स्वरोजगार से भी जोड़ा गया है.