राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिटी राउंड पर निकले कलेक्टर, नाले कचरे से अटे मिले तो निगम अधिकारियों को लगाई फटकार, नालों की समय पर सफाई कराने के दिए निर्देश

आगामी दिनों में मानसून की बारिश को देखते हुए कोटा में सफाई व्यवस्था और नालों में पानी निकासी व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर ने शहर के कई इलाकों का नगर निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया. इस दौरान नगर निगम अधिकारियों के नालों की सफाई करवा दिए जाने के दावे की भी कई जगह पोल खुल गई. इस दौरान कई नालों की सफाई नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि नालों की सफाई जल्द करवा ली जाए.

कलेक्टर ने निगम अधिकारियों के साथ शहर का किया दौरा, नालों की समय पर सफाई के दिए निर्देश

By

Published : Jul 3, 2019, 4:21 AM IST

कोटा. शहर के नाले कचरे और गंदगी से अटे पड़े हैं. नालों से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. हल्की बारिश में ही शहर की कई कॉलोनियों में पानी भर रहा है. इस समस्या से लोग अभी से ही परेशान होने लगे हैं. इन समस्याओं के बावजूद नगर निगम के आयुक्त नरेंद्र गुप्ता दावा कर रहे हैं कि जेसीबी मशीन से शहर के 53 बड़े नाले व बरसाती नालों में पानी के बहाव में आ रहे अवरोधों को हटाया गया है.

कलेक्टर ने निगम अधिकारियों के साथ शहर का किया दौरा

इसके साथ ही चैन माउंटेन मशीन से साफ कराए जाने के लिए शहर के 23 नाले चयनित किए गए हैं. उनके इस दावे के बावजूद शहर के कई इलाकों में मामूली बारिश में ही कई कॉलोनियों में पानी भर रहा है. इसके चलते मंगलवार को जिला कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर के कई इलाकों का दौरा किया.

इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था और आगामी बारिश के मौसम में पानी की निकासी व्यवस्था को लेकर नालों की सफाई व्यवस्था और पानी भराव वालों इलाकों की स्थिति का भी जायजा लिया. इस दौरान कई जगह नालों की सफाई नहीं मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व नालों की सफाई करवा ली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details