राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा : कनवास SDM ने कार्रवाई कर जींद बाबा की बावड़ी से हटवाया अतिक्रमण

कोटा के सांगोद में कनवास उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई की है. कार्रवाई करते हुए जींद बाबा की बावड़ी से अतिक्रमण को हटवाया है.

कोटा की खबर राजस्थान की खबर जींद बाबा बावडी से हटाया अतिक्रमण kota news rajasthan news
जींद बाबा की बावड़ी से हटाया अतिक्रमण

By

Published : Sep 15, 2020, 2:04 PM IST

सांगोद (कोटा).कनवास उपखंड अधिकारी राजेश डागा ने ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे के अंदर जींद बाबा की बावड़ी से अतिक्रमण हटवाया. साथ ही जांच करने की भी बात कही.

जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा ग्राम कॉलनी में जींद बाबा की बावडी पर कुछ व्यक्तियों द्वारा कब्जा कर परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण करने का शिकायत पत्र मिला था. इस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम राजेश डागा ने भूमि अभिलेख निरीक्षक मीठालाल मीना और पटवारी अनूप चौधरी को मौके पर सीमाज्ञान करने के लिए निर्देशित किया. दोनों कार्मिकों द्वारा सीमाज्ञान कर अतिक्रमण होने की सूचना कनवास उपखण्ड अधिकारी को दी गई.

पढ़ें:वक्फ की जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर राजस्थान वक्फ बोर्ड सख्त, नागौर जिले में करेगा बड़ी कार्रवाई

इस पर कनवास एसडीएम द्वारा कार्रवाई करते हुये मौके पर पहुचंकर जींद बाबा की बावड़ी पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया. साथ ही पड़ोसी किसानों को अपनी भूमि का कुछ हिस्सा परिक्रमा मार्ग के विस्तार के उपयोग और परिक्रमा के पास दीवार बनाने के लिए सुझाव दिया गया, ताकि परिक्रमा पथ पर इन्टरलॉकिंग हो सके और भविष्य में अतिक्रमण होने से रोका जा सके. जिस पर ग्रामीणों और पड़ोसी किसानों ने अपनी सहमति जाहिर की.

कनवास उपखण्ड अधिकारी द्वारा बताया कि उनके द्वारा उपखण्ड कनवास में चारागाह मुक्त ग्राम अभियान, अतिक्रमण मुक्त श्मसान, अतिक्रमण मुक्त खेल मैदान और सार्वजनिक रास्तों व अन्य विवादित रास्तों के निस्तारण की कार्रवाई तुरन्त प्रभाव से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details