कोटा.कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बजरंग दल को बैन करने की बात कही है. इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक हो गई है. देशभर में कई जगह पर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजस्थान भाजपा के महामंत्री और विधायक मदन दिलावर ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि हिंदू संगठनों को पहले भी कांग्रेस ने बैन किया था, जिसके बाद उन्हें मुंह की खानी पड़ी.
कांग्रेस बजरंगबली से डर गई : मदन दिलावर ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस हमेशा हिंदू विरोधी रही है. उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे राष्ट्रभक्त समूह संगठन पर कई बार कांग्रेस ने प्रतिबंध लगाया और हर बार मुंह की खानी पड़ी. आखिर में उन्हें प्रतिबंध हटाना पड़ा. दिलावर ने कांग्रेस के कर्नाटक चुनाव में जारी किए घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि बजरंग बली की जय बोलने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है. हालांकि, अब कांग्रेस इस मामले में मिमिया रही है. उन्होंने दावा किया जनता के सामने कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि घोषणा पत्र में लिखा है, लेकिन बैन लगाएंगे नहीं. दिलावर का कहना है कि कांग्रेस अब कर्नाटक में हारने और बजरंगबली से डर गई है.