राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिरला गुट के सामने खड़ा हुआ गुंजल गुट, पार्षद बोले- कांग्रेस को जिताने वालों को बना रहे नेता प्रतिपक्ष... - ETV Bharat Rajasthan news

कोटा नगर निगम उत्तर में स्टेशन इलाके के पार्षद लव शर्मा को भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई (BJP declared Opposition leader in Kota) है. लेकिन कोटा उत्तर नगर निगम के अन्य पार्षदों ने इसका विरोध कर रहे हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के साथ निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं. इन पार्षदों का कहना है कि उन्होंने अपने नेता के तौर पर नंदकिशोर मेवाड़ा को चुना है.

Love sharma declared as opposition leader in Kota
Love sharma declared as opposition leader in Kota

By

Published : Nov 3, 2022, 7:22 PM IST

कोटा.नगर निगम उत्तर और दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष की घोषणा (BJP declared Opposition leader in Kota) की है. इसमें कोटा दक्षिण नगर निगम में पार्षद और महापौर का चुनाव लड़ चुके विवेक राजवंशी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. कोटा नगर निगम उत्तर में स्टेशन इलाके के पार्षद लव शर्मा को जिम्मेदारी दी गई है. कोटा उत्तर नगर निगम के अन्य पार्षदों ने इसका विरोध कर रहे हैं. इनमें भारतीय जनता पार्टी के साथ निर्दलीय पार्षद भी शामिल हैं.

कोटा उत्तर नगर निगम में 70 में से 19 भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय पार्षद हैं. जिनमें से 12 पार्षद बुधवार को कुन्हाड़ी इलाके के एक रिजॉर्ट में एकत्रित हुए और मीडिया से उन्होंने बातचीत करते हुए कहा है कि वे इसका विरोध करते हैं. यह सभी पार्षद पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के गुट के हैं. साथ ही इन पार्षदों का कहना है कि उन्होंने अपने नेता के तौर पर नंदकिशोर मेवाड़ा को चुना है. इस संबंध में उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को पत्र भी लिखा है. विरोध कर रहे पार्षदों का कहना है कि हम 12 पार्षद यहां है, जबकि अन्य विपक्षी 7 पार्षद ही लव शर्मा के साथ हैं.

नेता प्रतिपक्ष को लेकर बिरला गुट का विरोध

पढ़ें. सीएम गहलोत पर नेता प्रतिपक्ष तंज कसते-कसते ये क्या बोल गए!

ओम शांति की जुगलबंदी के चलते बने :विरोध कर रहे पार्षदों का कहना है कि (Love sharma declared as opposition leader in Kota) सांसद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की वजह से लव शर्मा को कोटा उत्तर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि वो लोकसभा चुनाव में तो बीजेपी का प्रचार करते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के लिए काम करते हैं. इसी ओम शांति की जुगलबंदी के चलते उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. पार्षदों का यह भी कहना है कि इस तरह से भारतीय जनता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है.

विरोध करने वाले पार्षदों में संदीप नायक, कुसुम सैनी, पूजा केवट, पूजा सुमन, रवि मीणा, नवल सिंह, राकेश सुमन पुटरा, मेघा गुर्जर, बीरबल लोधा, बलविंदर सिंह "बिल्लू", नंदकिशोर मेवाड़ा और रामगोपाल शामिल रहे हैं. इन पार्षदों ने यह भी कहा (BJP Councillors Against Love sharma) है कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तक अपनी बात पहुंचा दी है. वह अगर बात नहीं मानेंगे और पार्टी से भी हम पार्षदों को निष्कासित कर देंगे, तो भी हमें सहर्ष स्वीकार है. उन्होंने वैभव शर्मा को नेता प्रतिपक्ष मानने से साफ इनकार कर दिया है.

मंत्री धारीवाल समर्थकों को बनाया मंडल अध्यक्ष :पार्षदों के साथ मौजूद भाजपा नेता बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा के लिए जमकर बयानबाजी करते हैं. इसके बावजूद भी कोटा से भाजपा के नेता यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का समर्थन करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोटा में चल रही जुगलबंदी के चलते ही भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का चुनाव प्रचार कर रहे थे. ये लोग यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बूथ संभाल रहे थे. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने मंडल अध्यक्ष बना दिया है. यह भाजपा को कमजोर करने की साजिश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details