राजस्थान

rajasthan

पुलिस कस्टडी में हनुमान की मौत मामलाः बीजेपी शहर जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को दिया एक लाख रुपये का चेक

By

Published : Aug 30, 2019, 8:09 PM IST

कोटा शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने शुक्रवार को मृतक हनुमान महावर के परिजनों से मुलाकात कर भाजपा सहायता कोष की ओर से एक लाख की राशि का चेक सौंपा है.

पीड़ित परिवार को एक लाख का चेक, One lakh check to the victims family

कोटा. जिले में पुलिस कस्टडी में हनुमान महावर की मौत के मामले में शुक्रवार को कोटा शहर के भाजपा के जिला अध्यक्ष हेमंत विजयवर्गीय ने मृतक हनुमान महावर के परिजनों से मुलाकात कर मृतक की पत्नी को भाजपा सहायता कोष की ओर से एक लाख की राशि का चेक सौंपा है.

पीड़ित परिवार को भाजपा ने सौंंपा चेक

हेमंत विजयवर्गीय ने पुलिस पर आरोप लगाया कि हनुमान महावर की मौत से 2 दिन पूर्व वह अपनी पुत्री के साथ हुए दुराचार के मामले में रिपोर्ट लिखाने थाने गए थे.

पढ़ें-ममता शर्मसारः डूंगरपुर में जन्म के बाद नवजात बच्ची को झाड़ियो में फेंक गई मां

वहीं आरोपी को बचाने के लिए पुलिस ने षड्यंत्र रच कर हनुमान को मौत के घाट कर उतार दिया. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा आंदोलन की राह पर है. साथ ही दोषियों को सजा की मांग करते हुए बड़ा आंदोलन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details