राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में युवक पर जानलेवा हमले से व्यापारियों में आक्रोश, मार्केट बंद कर जताया विरोध

कोटा में सोमवोर देर रात बदमाशों नें एक युवक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. इस घटना के विरोध में मंगलवार को कोटा का न्यू क्लॉथ मार्केट बंद किया गया हैं.

विरोध में बाजार बंद...

By

Published : Jun 11, 2019, 4:43 PM IST

कोटा. कोटा के रामपुरा थाना इलाके में सोमवोर रात 4-5 बदमाशों नें एक युवक पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. हमलावरों नें युवक पर चाकू और पाइप से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. इस घटना के विरोध में मंगलवार को कोटा का न्यू क्लॉथ मार्केट बंद किया गया हैं.

जानकारी के अनुसार न्यू क्लॉथ मार्केट की एक दुकान पर सोमवार देर रात 4-5 बदमाशों ने चाकू और पाइप से जानलेवा हमला कर एक युवक को घायल कर दिया. जिसका फिलहाल एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित होकर न्यू क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों ने आज बाजार बंद कर दिए और ताले लगाकर बाहर जमकर प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सौंपा. डिप्टी एसपी रोहिताश शर्मा सूचना पर न्यू क्लॉथ मार्केट पहुंचे और व्यापारियों के साथ समझाइश की. साथ ही उन्होंने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी हैं.

कोटा में युवक पर जानलेवा हमला...घटना सीसीटीवी में कैद.

पुलिस उपाधीक्षक रोहिताश शर्मा ने बताया कि गौरव मेहरा नाम का युवक निजी कार्य से न्यू क्लॉथ मार्केट में आया था. उस पर कुछ बदमाशों ने आपसी रंजिश को लेकर कुछ लड़को द्वारा सरिये और चाकुओं से जानलेवा हमला किया. जिसके विरोध में व्यापारियों ने आक्रोशित होकर आज अपनी दुकानें बंद रखी है. घटना के सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस का दावा है कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं क्लॉथ मार्केट के व्यापारियों का कहना है कि देर रात एक युवक को मारते-मारते कुछ बदमाशों ने उनकी दुकान में घुस आए. बदमाशों ने चाकू और पाइप से हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. बदमाशों के आतंक से व्यापारियों में दहशत है और सुरक्षा की मांग को लेकर आज दुकानें बंद रखने का फैसला किया, बाद में पुलिस समझाइश से व्यापारियों ने दुकानें खोल ली. साथ ही सभी व्यापारियों ने एसपी को ज्ञापन भी सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details