सांगोद (कोटा).जिले के सांगोद में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने के मामले में फरार हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा को शनिवार को पुलिस ने कोटा से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सांगोद समेत अन्य थानों में 30 से अधिक मामले दर्ज हैं.
मामले में परिवादी सांगोद थाने के सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को रात करीब 12 बजे गश्त के दौरान गांधी चौराहे पर कुछ लोगों से सोशल मीडिया पर सांगोद निवासी हार्डकोर अपराधी आदिल मिर्जा की ओर से आपत्तिजनक पोस्ट करने की जानकारी मिली. वीडियो को देखा और सुना गया तो उसमें आदिल मिर्जा की ओर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, वर्गों में शत्रुता फैलाने के साथ ही सरकार और राजनेताओं को जान से मारने की धमकी देकर लोक शांति भंग कराने समेत कई अपराध घटित कराने वाला पाया गया.