कोटा.छात्र संघ चुनाव 2019 की घोषणा होते ही कॉलेज और कैंपस में चुनावी शोर शुरू हो गया है. मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टिकट वितरण में बाजी मारते हुए सबसे पहले राजकीय कला महाविद्यालय में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जहां एबीवीपी ने रोहित कुमार को अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर रोहित सैनी और महासचिव पद पर कुंज बिहारी कुमावत को मैदान में उतारा है.
एबीवीपी की घोषणा के बाद तीनों प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ कॉलेज कैंपस पहुंचे और ढोल नगाड़ें के साथ रैली निकाली. जिस दौरान छात्रों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया. साथ ही आतिशबाजी भी की. ईटीवी भारत से बातचीत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अभिलाष शर्मा ने बताया कि उनके घोषित तीनों प्रत्याशी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक ही चुनाव लड़ेंगे.