राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटा में पुलिस व खनन विभाग ने अवैध बजरी परिवहन करते 8 ट्रकों को पकड़ा

कोटा में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस व खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. पुलिस व खनन विभाग ने अवैध बजरी ले जाते हुए 8 ट्रकों को जब्त किया है. ये कार्रवाई कुन्हाड़ी और अनंतपुरा थाना क्षेत्र में की गई है. यह बजरी कोटा आसपास में सप्लाई होने के लिए आई थी.

कोटा में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस व खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की

By

Published : Aug 5, 2019, 10:20 PM IST

कोटा. जिले में खनन विभाग और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरे 8 ट्रकों को जप्त किया है. पुलिस और खनन विभाग की टीम ने दो बार में ये कार्रवाई की है. टीम ने पहली कार्रवाई करते हुए कोटा-बूंदी हाइवे पर बडगांव चौकी के पास 4 ट्रकों अवैध बजरी ले जाते रोका. पुछताछ के दौरान चालकों के कोई जवाब नहीं देने पर टीम ने सभी ट्रकों को जब्त कर लिया. टीम ने दूसरी कार्रवाई अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में की. टीम ने इस क्षेत्र 4 ट्रकों को अवैध बजरी के साथ जब्त किया है.

कोटा में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस व खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की

ये कार्रवाई में एएसपी राजेश मील, एसडीएम और माइनिंग के अधिकारियों ने मिलकर किया है. ये बजरी कोटा सहित आसपास के जिलो में सप्लाई होने को आई थी.

पढ़ें.-कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े एमबीबीएस प्रवेश के नाम पर ठगी करने वाले 2 अंतरराज्यीय ठग

खनन विभाग के सर्वेयर बताया कि ये ट्रक भीलवाड़ा, देवली, टोंक सहित कई जगहों से कोटा में बजरी की सप्लाई करने आ रहा थे. पुलिस कार्रवाई से ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है. चालक अवैध बजरी लेकर कोटा शहर की तरफ आ रहे थे. कुछ ट्रक चालकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं कुछ ट्रक छोड़कर ही मौके से फरार हो गए.

पढ़ें.-बदहाली पर रामगंजमंडी शहर के लोगों का फूटा गुस्सा...कचरा वाहनों को रोक जताया विरोध

बता दें कि पुलिस ने माइनिंग विभाग के अधिकारियों की रिपोर्ट पर आरोपी ट्रक चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही टीम गिरफ्तार ट्रक चालकों से पुछताछ की जा रही है .ये पता लगाया जा रहा है इस बजरी कहा सप्लाई होनी थी और इसमें कितने लोग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details